दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 : 7565 पदों के साथ, 12वीं पास उम्मीदवार के लिए वर्दी का सपना पूरा करें।
0Komali Education अक्टूबर 23, 2025
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025:
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है ।जिसमें 7565 पदों पर भर्ती की जाएगी ।आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है ।और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। जल्द से जल्द आवेदन करें ,अवसर न गवाएं, अपनी वर्दी का सपना पूरा करें। और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में नौकरी पाये।
● योग्यता के मापदंड = सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए। (आयु सीमा )18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है।( शैक्षिक योग्यता ) 12वीं पास होना चाहिए, किसी भी विषय से।( शारीरिक मापदंड) ऊंचाई होनी चाहिए, छाती, शारीरिक सहनशीलता। ● आरक्षण वर्ग के लिए आयु में छूट = ●एससी/एसटी = 5वर्ष ● ओबीसी = 3 वर्ष ● अनारक्षित वर्ग के लिए = 10 वर्ष ● शारीरिक मापदंड = ■पुरुष उम्मीदवार के लिए= ऊंचाई 170 सेमी ,छाती माप 81 से 85सेंटीमीटर ,■पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार के लिए =ऊंचाई 157 सेंटीमीटर। ● दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेक्शन प्रोसेस * 2. शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण = इसमें दौड़े ,लंबी कूद और ऊंची कूद ,जैसे शारीरिक कार्य शामिल है ।महिला और पुरुषों के अलग-अलग मापदंड है। 3. दस्तावेज सत्यापन = उम्मीदवार के दस्तावेज की जांच की जाएगी। उम्मीदवार को अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा। 4. चिकित्सा परीक्षण = उम्मीदवार की मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी। 5. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न * ● मार्किंग स्कीम ; प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 नंबर ,प्रत्येक उत्तर गलत के लिए 0.25 अंक । ● विषय; सामान्य ज्ञान ,रीजनिंग ,करंट अफेयर ,कंप्यूटर। ● सामान्य ज्ञान /करंट अफेयर = 50 पक्ष, 50 अंक ● रीजनिंग = 25 पक्ष, 25 अंक ● कंप्यूटर = 10 पक्ष , 10 अंक 6. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस* 1. सामान्य ज्ञान /करंट अफेयर 2. रीजनिंग 3. गणित 4. कंप्यूटर ■ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 7 वे वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें बेसिक पे 21700 से लेकर 69100 तक हो सकता है। इसके अलावा अन्य कहीं भते मिलते हैं । जैसे की DA ,HRA, TA आदि राशन पे ।
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( सी.बी. टी ) = ऑनलाइन आधारित परीक्षा जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे ।परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।